एम ए की छात्रा के अपहरण के मामले में होटल स्वामी सहित दो को भेजा जेल।

0
414

हरिद्वार – लक्सर में 24 मई को तमंचे के बल पर एम ए की छात्रा के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा को बेहोशी की हालत में दो व्यक्ति एक डॉक्टर के निजी क्लीनिक के बाहर छोड़कर फरार हो गए थे। चिकित्सक द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद परिजन चिकित्सक के निजी क्लीनिक पर पहुंचे। बेहोशी की हालत में छात्रा को लक्सर कोतवाली ले गए। पुलिस ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जिस पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। वही आज पुलिस ने एक स्थानीय होटल स्वामी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे मामले में जांच के बाद एक स्थानीय होटल स्वामी और एक आरोपी को गिरफ्तार है।जिन्हें आज जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here