एम्स के डॉक्टरों की टीम ने शिविर लगाकर की वनकर्मियों की जांच की।

नैनीताल – एक एनजीओ मानवता की साहयता के तहत रामनगर पहुंची दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम ने शिविर लगाकर रामनगर कॉर्बेट पार्क में तैनात वन कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के गर्जिया जोन के प्रवेश द्वार पर स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में आज दिल्ली से आई एम्स की टीम ने सभी वनरक्षकों की स्क्रीनिंग की। बता दें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के 12 सदस्य चिकित्सकों की टीम इन वन रक्षकों का चेकअप 2 दिन तक करेगी। कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन कर्मियों को इस टीम द्वारा ट्रेनिंग कम स्क्रीनिंग कैंप के आयोजन के साथ ही इनकी जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

वहीं दिल्ली से पहुंची टीम के डॉक्टर राजीव रंजन ने कहां कि हम एनवायरनमेंट डे मानते है, और पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य रूप से वनरक्षकों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी कई संस्थाएं है जिसमें जानवरों की तो देखभाल होती है और यह अच्छी बात भी है, लेकिन मुख्य रूप से जो पर्यावरण को संरक्षण करने का कार्य कर रहे हैं वनरक्षक, उनकी जांच के लिए कोई भी ऐसी संस्था नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि हमारे एनजीओ ने इन वनरक्षकों के स्वास्थ्य को लेकर सोचा है, जिसको लेकर आज इनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई बार वनाग्नि के समय जंगलों में इन वन रक्षकों के साथ हादसे भी हो जाते हैं, ऐसे समय में अगर इंफेक्शन या अन्य कोई गंभीर चोट या घायल हो जाते हैं उससे निपटने के उपाय व ट्रेनिंग भी आज हमारे दिल्ली से आए डॉ इनके स्वास्थ्य प्रशिक्षण के साथ ही इनको देंगे। बता दें कि इस दौरान इस शिविर का क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर नरेश कुमार, रेंज अधिकारी ललित आर्य, रेंज अधिकारी संजय पांडे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here