एमडीडीए के खिलाफ देहरादून के दुकानदारों ने जताया रोष, दुकाने बंद कर किया विरोध-प्रर्दशन…..

देहरादून- एमडीडीए की ओर से बीते दिनों जाखन, राजपुर, मालसी, किशनपुर और कुठालगेट के 400 से अधिक दुकानदारों को नोटिस करने पर रोष है। इसके विरोध में आज दुकानदारों ने 11 से 2 बजे तक सांकेतिक बंदी रखी। इस दौरान उन्होंने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जाखन क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकाने बंद करवाईं। यहां सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और रैली निकालकर विरोध में नारेबाजी की। प्राधिकरण की ओर से पिछले महीने राजपुर क्षेत्र के दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें दुकानदारों से नक्शा, पार्किंग की व्यवस्था, नक्शा न होने पर नगर निकाय का पत्र आदि दिखाने को कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई भी दुकानदार नक्शा नहीं जमा करा पाया है। इसकी वजह दुकानों का नक्शा न होना है, इसी तरह पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। जाखन व्यापार मंडल के संयोजक जगदीश चौहान ने बताया कि अधिकतर दुकानें एमडीडीए के गठन से पहले की हैं। जिसके चलते ज्यादातर दुकानदारों के पास नक्शा नहीं है। उन्होंने कहा कि एमडीडीए प्रशासन दुकानदारों को बेवजह परेशान कर रहा है। जिसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने बुधवार को सांकेतिक बंदी का निर्णय लिया है। जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके बाद भी एमडीडीए ने व्यापारियों और दुकानदारों को राहत नहीं दी तो आंदोलन किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here