एमटीबी साइकिल रैली में प्रतिभाग हेतु विभिन्न स्थानों से प्रतिभागी पहुंचे पिथौरागढ़।

पिथौरागढ़ – एमटीबी माउंटेन थ्रिलिंग बाइकिंग के कुल 58 साइकिलिस्ट को तहसील धारचूला मे 25 से 27 मई 2022 तक जनपद के ग्राम गंजी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली साइकिल रैली हेतु उक्त दल को अध्यक्ष नगरपालिका पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर लंदन फोर्ट से तहसील धारचूला हेतु रवाना किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माउंटेन थ्रिलिंग बाइकिंग साइकिल रैली के आयोजन से जनपद के पर्यटन गतिविधि यो को बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा साइकिल रैली के सदस्यों से रूबरू होते हुए उन्हें उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट समेत साइकिलिस्ट प्रतिभागी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here