हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की आज शनिवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृजलाल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय पाल ने बताया कि एनडी तिवारी को सुबह अचानक उल्टियां शुरू हो गईं। इसकी सूचना पर एसटीएच से डाक्टरों की टीम सर्किट हाउस पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें बृजलाल अस्पताल ले आया गया। उन्होंने बताया कि एनडी तिवारी का चेकअप किया जा रहा है।