भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सभी 8 आंतकी ढ़ेर

bhopal_central_jail_650x400_636134989992390542

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भोपाल की सेंट्रल जेल भागे सिमी के सभी 8 आतंकियों को मार गिराया गया है. पुलिस ने जेल से तकरीबन 10 से 12 किमोमीटर दूर इन आतंकियो को ढेर किया. इन सभी आतंकियों को खेजरा गांव में घेरकर मार गिराया गया. ये आतंकी ‘द स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ के सदमस्य थे.

LIVE UPDATE: 

  • पुलिस का दावा है कि आतंकी पूरी तैयारी के साथ भागे थे, हथियार भी जुटाए थे
  • पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों के पास हथियार थे, क्रॉस फायरिंग हुई थी
  • इस एनकाउंटरको एसटीएफ की टीम अंजाम दिया
  • पुलिस ने एनकाउंटर में सभी 8 आतंकियों को मार गिराया
  • इन आतंकियों को पुलिस ने पहले आत्मसमर्पण के लिए कहा, और जब उन्होंने सरेंडर करने से इनकार किया तो मार गिराए गए

आपको बता दें कि आज तड़के करीब दो इन 8 आतंकियों ने जेल के प्रधान आरक्षक रमाशंकर का गला रेतकर और फिर ओढ़ने वाली चादर को रस्सी बनाकर दीवार फांदी और जेल से भाग निकले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here