देहरादून{शैली}- एडीबी और पेयजल निगम का अजब-गजब कारनामा सामने आया है जिसमें एडीबी और पेयजल निगम ने सीवर लाइन तो बिछाई, लेकिंन लोगों कों कनेक्शन देना ही भूल गये। साल 2010 में आशीर्वाद एनक्लेव में सीवर लाइन डाली गयी थी। लेकिंन 8 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक लोगों के घरों का कनेक्शन नहीं जोडा। जिसके चलते सोकपिट का पानी सड़क पर भर रहा है। और उसमें मच्छर पनप रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन आठ सालों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक कों इस समास्या के संबंध में ज्ञापन सौंप चुके है लेकिंन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। उनका कहना है कि इस बारे में कुछ दिन पहले कैंट विधायक हरबंस कपूर से भी बात की गई तो उन्होंने भी जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिंन अभी तक कुछ नहीं हुआ। आपकों बता दें कि सीवर लाइन से कनेक्शन नहीं होने के चलते 500 लोग परेशानी झेल रहे हैं, लेकिंन संबंधित अधिकारी है कि उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्श्तिेदारों कों भी अपने घर बुलाने में संकोच होता है क्योंकि सोकपिट जल्दी भर जाता है। उनका कहना है कि आठ साल पहले जब सीवर लाइन डाली गई थी तों लगा अब व्यवस्था सुधर जायेगी। लेकिंन, कनेक्शन नहीं मिलने से सीवर लाइन का कोई फायदा नहीं मिला। ऐसे में कही न कही यह कहना सही होगा की सरकारें नई लेकिंन समस्याएं वहीं।