एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने किया कावड़ मेले का किया निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने पर 11 को किया सम्मानित।

हरिद्वार – धर्म नगरी हरिद्वार में देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा चल रही है। कावड़ मेले में करोड़ों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने सीसीआर भवन में एसएसपी ओर अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

वही कांवड़ मेले की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, साथ ही 11 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। इसके पश्चात हरकी पैड़ी आसपास के गंगा घाटों और चंडी चौक शंकराचार्य चौक का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मेरे द्वारा कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया इस बार पिछली बार से ज्यादा कावड़ियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इनका कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ मेले की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है साथ ही 11 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित। हमारा लक्ष्य है कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जाए। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन का कहना है कि स्थानीय निवासियों को कावड़ मेले में परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको देखते हुए हमारे द्वारा टू व्हीलर से साइलेंसर हटाकर चलाने पर कार्रवाई भी की गई है। हम कांवरियों से अपील करते हैं की नियम का पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here