
देहरादून। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की में 25 लाख की लूट का आरोपी ईनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पिस्तौल, लूट के 50 हजार रुपये नकद तथा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। 7 अप्रैल को इस लूट में एटीएम में पैसा डालने आये कर्मचारियों के गार्ड को घायल कर यह लूट की गई थी, जिसमें मिंटू उर्फ राजेंद्र वर्मा लूट कर भाग गया था। इस लूट में उसके साथ पंजाब का ईनामी बदमाश सुखविंदर भी शामिल था। जिसने 2011 में पंजाब में बैंक लूटा था। इन दोनों के कलियर आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। एक मोटरसाइकिल को जब रोकना चाहा तो वह मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी और हिरासत में ले लिया। अस्पताल में उसकी पहचान पंजाब के एक बदमाश सुखविंदर के रूप में हुई है।




