देहरादून : ब्रेकिंग -राजधानी देहरादून के लोग इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स का कहर की जूझ रहे है सोमवार तक एटीएम क्लोन कर बैंक खातों से रकम उड़ाने का आंकड़ा 74 तक पहुंच गया है देर रात तक पुलिस ने शहर के तमाम एटीएम से संदिग्धों के फोटोग्राफ व वीडियो फुटेज निकले जिसके बाद पुलिस ने संग्धितो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वंही डीजीपी ने मामले की गंभीरता को देखते एसटीएफ को कमान सौप दी है
शहर में एटीएम कार्ड क्लोनिग से डाटा चुराकर खातों से रकम उड़ाने की घटनाओ का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है पुलिस जाँच में यह भी खुलासा हो गया है की एटीएम ठगो ने शहर के कई एटीएमों में स्कीमर डिवाइस लगाकर डाटा चुराया है जिसके बार पुलिस ने एसबीआई बैंक के दो एटीएम को सील कर दिया है सील किए गए एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संग्धित का चेहरा भी सामने आया है इसके बाद कई अन्य एटीएम में भी ट्रांजेक्शन बंद करा दिया गया है वारदात से जुड़े क्रिमिनल्स के तार कई राज्यों से जुड़े होने के कारण पुलिस की दो टीमों जयपुर और दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है क्योकि जिन लोगो के पैसे निकले है आरोपियों ने यह पैसे जयपुर और दिल्ली के एटीएम से निकले है