“एटीएम क्लोनिंग कर रकम उड़ाने वाले क्रिमिनल की प्रेमिका गई जेल”

देहरादून / ब्रेकिंग : दून में एटीएम क्लोनिंग से रकम उड़ाकर साइबर कहर बरपाने वाले सरगना रामबीर की प्रेमिका अनिल कुमारी को पुलिस से रोहतक से गिरफ्तार कर देहरादून ले आई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ करीब 27 मामले दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जंहा कोर्ट के आदेश आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
पुलिस के अनुसार अनिल कुमारी रामबीर के साथ लिव इन रिलेशन में रहकर गोरखधंधे में सहयोग करती थी। पुलिस ने जमीन सौदेबाजी में पेशगी में दिए गए 15 लाख के अलावा एक लाख रुपये और खाते में सीज कराए हैं। इस तरह बरामदगी का आंकड़ा 52 लाख 32 हजार तक पहुंच गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा ने बताया कि देहरादून के एटीएम से डाटा चोरी कर जयपुर से रकम उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल्स गैंग से जुड़ी युवती अनिल कुमारी निवासी गुहाना सोनीपत को रोहतक के तीन सेक्टर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो लाख 32 हजार की नगदी के अलावा चार क्लोन कार्ड, रामबीर की दो चेक बुक, घटना में प्रयुक्त हरियाणा नंबर की कार के कागजात, रामबीर की शर्ट और टोपी बरामदगी हुई है। इसके अलावा जमीन खरीदने को दी गई 15 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि भी बरामद हुई है। अनिल कुमारी द्वारा खाते में डाली गई एक लाख की रकम सीज करा दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक मीणा के अनुसार अनिल कुमारी गिरोह के सरगना रामबीर के साथ करीब दो साल से रह रही थी।
रामबीर के साथ दिल्ली, जयपुर, हिमाचल आदि शहरों में साथ रहने की बात सामने आई है। अनिल कुमारी एटीएम क्लोनिंग के गोरखधंधे में रामबीर का सहयोग करती थी। साथ ही कहा कि साइबर क्राइम का सरगना रामबीर और उसके दो साथी जगमोहन और सुदेश अभी फरार है। टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here