देहरादून पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के दो युवकों को कार सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बारह एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी मोहन कुमार डोभाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी बबीता घाट चोक स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। वहां मौजूद दो लड़कों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल कर अन्य एटीएम से 75000 रुपये निकाल लिए। इससे पहले 26 नवंबर को हरिद्वार रोड ऋषिकेश स्थित एटीएम से भी 14 बीघा ढालवाला निवासी राकेश चंद्र मैठाणी का एटीएम कार्ड बदल कर करीब 50000 रुपये निकाले गए थे।
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तहसील चौक से पुलिस ने वैगनआर कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। मौके पर पीड़ित बबीता डोभाल व राकेश चन्द मैठाणी को बुलवाया गया तो उन्होने देखकर बताया कि यही वह लड़कें हैं, जिन्होने हमारे एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाले थे। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर इनके पास से 12 एटीएम कार्ड व 60,000/- रूपये नगद बरामद है…
पुलिस के मुताबिक आरोपी इमरान (22) पुत्र अब्दुल हबीब बलराम नगर लोनी गाजियाबाद और मोहम्मद सद्दाम (22) पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी बलराम नगर लोनी गाजियाबाद रहने वाले है। यह लोग गैंग बनाकर उत्तराखण्ड, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जयपुर आदि अनेक राज्यों में जाकर एटीएम केबिन के अन्दर भोले भाले लोगो का धोखे से उनका एटीएम पासवर्ड देखकर, एटीएम कार्ड बदलकर या मशीन से छेड़छाड़ कर अन्य एटीएम से सारी रकम निकाल लेते हैं।