एक हफ्ते में 77 लापता बच्चो को परिवार से मिलवाया उत्तराखंड पुलिस ने

0
4256

देहरादून: महीने भर लंबे ऑपरेशन स्माइल के पहले सप्ताह में, उत्तराखंड पुलिस ने 77 लापता बच्चों को ढूंढ निकाला है। इनमें से 64 को अपने परिवारों को सौंप दिया गया है जबकि शेष 13 बच्चों को जब तक उनके माता-पिता नहीं मिलते देखभाल गृह में रखा गया है ।

फाइल फोटो

उत्तराखंड पुलिस के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, 418 बच्चे – जिनमे 233 लड़के और 185 लड़कियां राज्य में गायब हैं (30 अप्रैल तक)। हरिद्वार में अधिकतम 18 बच्चे पाए गए, इसके बाद देहरादून में 13 बच्चे मिले है । उधम सिंह नगर में पुलिस मुख्यालय से इस परियोजना की निगरानी की जा रही है।

इससे पहले, ऑपरेशन स्माइल के तहत पश्चिम बंगाल की एक 13 वर्षीय लड़की को बचाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here