एक सितंबर को आप की हिन्दी भवन में एक विशेष सभा

देहरादून । आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी अपना जनाधार तलाश रही है। भले ही इसके वरिष्ठ नेता अनूप नौटियाल तथा कई अन्य पार्टी छोड़ गए हैं लेकिन अब भी बचे-खुचे लोग पार्टी को मजबूती देने पर जुटे हुए हैं। इसी संदर्भ में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक विशाल चौधरीे व अशोक सेमवाल की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयी।
आम आदमी पार्टी के नेता विशाल चौधरी का कहना है कि निकाय चुनावों का शंखनाद कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी इस संदर्भ में विशाल जिलास्तरीय जन-जागृति सभा आगामी एक सितम्बर को आयोजित रेगी। यह आयोजन स्थानीय हिन्दी भवन में आयोजित होगा, जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं।
श्री चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस ’जन-जागृति सभा’ में समाज के विभिन्न वर्ग व क्षेत्रें से प्रबुद्ध बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस अवसर कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here