एक सर्वे की मानें तो शादी से पहले संबंध बनाना सही है या गलत, जानें!

0
1629

बदलते समय के साथ युवाओ कि सोच भी बदलती जा रही है आजकल के युवाओं को शादी से पहले संबंध बनाने में कोई खराबी नज़र नहीं आती.वह पहले के समय की इस बात से बिलकुल सह्मत नहीं है कि शादी से पहेले संबंध नही बनाना चाहिए . लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे मिल जायेंगे जो इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि शादी से पहले संबंध बनाना चाहिए या नहीं. लेकिन यदि एक सर्वे की मानें, तो शादी के पहले अगर लोग संबंध बनाते हैं तो यह बिलकुल ग़लत नहीं है. वैसे यह टॉपिक हमेशा से विवादों में ही रहा है. इस विषय पर सबके अलग-अलग राय हो सकते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो बताते हैं कि शादी से पहले संबंध बनाना ग़लत नहीं है. इसके कुछ अपने ही फायदे होते हैं. आज हम उन्हीं फायदों के बारे में बात करेंगे.

  • लोगों के मन में सेक्स को लेकर काफी उत्सुकता होती है और कहते हैं न कि हर चीज़ करने का एक सही वक़्त होता है. कुछ लोगों की शादी में देरी होती है तो वह सही समय पर इस चीज़ का अनुभव नहीं कर पाते. इसलिए शादी से पहले किया गया सेक्स आपकी उत्सुकता को शांत करता है.
  • शादी से पहले सेक्स करने पर आप ऐसा महसूस करते हैं कि आप दोनों में पहले की तुलना में अच्छी समझ और तालमेल है, जो कि पहले मिसिंग था. शारीरिक संबंध एक रिश्ते को मजबूत बनाता है.
  • सेक्स से न सिर्फ शारीरिक ज़रुरत पूरी होती है बल्कि यह मानसिक तौर पर भी आराम पहुंचाता है. आप पहले से ज्यादा तरो-ताज़ा महसूस करने लगते हैं. सेक्स घर-परिवार और ऑफिस के तनाव को दूर करने में हमारी मदद करता है.
  • बेझिझक सेक्स का आनंद लेने वाले लोग मस्त रहते हैं. उनका मन हर जगह अच्छे से लगा रहता है. वह घर या ऑफिस में सहजता से पेश आते हैं. वह मानसिक तौर पर संतुष्ट भी रहते हैं.
  • शादी से पहले लोगों में सेक्स को लेकर डर बना रहता है. वही डर शादी से पहले संबंध बनाने पर खत्म हो जाता है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here