एक बार फिर नगर में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू

देहरादून। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के कारण दो दिन से बंद ध्वस्तीकरण अभियान एक फिर प्रारंभ हो गया है। प्रशासन की टीम ने चकराता रोड, हरिद्वार रोड और करनपुर में अधूरे काम को पूरा करने का मन बना लिया है और कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
अब तक शहर में 2 हजार से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए जा चुके हैं। बीते दो दिनों में जब ध्वस्तीकरण का काम बंद रहा तो इस दौरान चिन्हीकरण का काम लगातार जारी रहा। अब इस चिन्हींकरण के बाद तेजी से ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। आज चले ध्वस्तीकरण के दौरान करनपुर क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक अतिक्रमण समाचार लिखे जाने तक हटाए जा चुके थे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस बात पर भी नजर रखी जा रही है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण तो नहीं किया जा रहा है। प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया है। हरिद्वार रोड और चकराता रोड पर भी दर्जनों अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here