दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल आगामी पंजाब चुनाव में व्यस्त है। दिल्ली में चिकुनगुनिया से होने वाली मौत पर केजरीवाल ने ट्वीट करके केद्र सरकार और एलजी पर तंज किया है।
दरअसल ट्विटर पर जब किसी ने अरविंद केजरीवाल से राजधानी में मच्छर के कहर और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दिल्ली से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास तो एक पेन तक खरीदने की भी शक्ति नहीं है..ताकत सिर्फ एलजी और पीएम के पास ही है..दिल्ली के बारे में उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए।
वहीं बीजेपी ने केजरीवाल से इस ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बारे में कोई जवाब नहीं दे सकते तो विधायकों को करोड़ो रुपए सैलरी क्यों दे रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चिकनगुनिया से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों से अब तक दिल्ली में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मलेरिया और डेंगू से होने वाली मौत भी शामिल हैं।