एक और रेल हादसा …2 की मौत!!

0
1135

train-accident-3-580x395

कानपुर:अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए, इसमें से 13 डिब्बे स्लीपर क्लास के हैं.  दुर्घटना कानपुर से 43 किलोमीटर दूर रूरा इलाके में हुई है.  हादसे में अभी तक 48 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. वहीं दो लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा आज सुबह 5.30 बजे हुआ है. ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी.

प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है. दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रुट ठप हो गया है. वहीं, रेल मंत्रालय के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बताया है कि शुरू के 6 डिब्बे पटरी पर हैं. बाद के 7 से लेकर 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेलवे की तरफ से राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है. उन्होंने बताया है कि इस हादसे से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here