नई दिल्ली। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कई लोगों को नियम को नज़रअंदाज़ कर नौकरी और मोटी सैलरी देने का आरोप लगाया है। जिसके चलते आत एंटी करप्शन ब्यूरों ने दिल्ली महिला आयोग पर छापे मारी की।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने स्वाति मालीवाल पर भाई भतीजावाद और पक्षपात करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही बरखा ने एंटी करप्शन ब्यूरों से यह भी शिकायत करी कि स्वाति आयोग के नियमों का उलघ्घन करते हुए अपने नौकरी और मोटी सैलरी दे रही है। जो सरासर गलत है। एसीबी ने शुरूवात में शिकायत को दमदार मानते हुए महिला आयोग में छापा मारा और कई दस्तावेजों की तलाशी ली।