ऋषिकेश में वन विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक पकड़ा किंग कोबरा

0
1102

king-kobra-in-rishikesh_1474647488देहरादून: ऋषिकेश के ढालवाला क्षेत्र में एक बहुत बड़े सांप के रेंगने की खबर वन विभाग को दी गयी। सूचना पर वनकर्मी पहुंचे तो देखते ही वो भी हैरान रह गए। ये बहुत बड़ा सांप था। उसे देखते ही भौचक्के रह गए वनकर्मियों के मुंह से अचानक निकला यह तो किंग कोबरा है। आनन्-फानन में एक सांप पकड़ने वाले सँपेरे बाबर सिद्दीकी को बुलाया गया। लेकिन इस सांप को पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान उसकी फुफकार इतनी तेज थी कि लोग दहशत के कारण दर कर पीछे भाग रहे थे। काफी मशक्कत के बाद कोबरा को एक बोरे में बंद किया। वनक्षेत्राधिकारी गंगासागर नौटियाल ने बातचीत में बताया कि बीते बृहस्पतिवार की रात सूचना मिली कि वार्ड चार, ढालवाला में चंद्रमोहन के खेत में काफी लंबा सांप पाया गया है। इसी के बाद उसकी तलाश जारी थी। पर सांप न दिख पाने के कारण किसी ने कोई उत्सुकता नहीं दिखाई थी। अंततः शुक्रवार को खेत में दिखने पर ये सांप  पकड़ा जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here