ऋषिकेश-नीलकंठ रोप-वे को यूकेएमआरसी लिमिटेड की बोर्ड ने लगाई मुहर।

0
224

देहरादून – उत्तराखंड मेट्रो रेल अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) की बोर्ड बैठक ने ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोप-वे निर्माण पर मुहर लगा दी है। ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव के बीच का सफर खासा मुश्किल है। यहां हर साल होने वाली भारी भीड़ की वजह से लगातार रोप-वे निर्माण की मांग उठती आई है। यूकेएमआरसी के पास रोप-वे निर्माण की जिम्मेदारी है। कारपोरेशन ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में ऋषिकेश-नीलकंठ रोप-वे का प्रस्ताव पास कर दिया है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा।

यूकेएमआरसी की ओर से जो प्रस्ताव पास किया गया है, उसमे रोप-वे की कुल दूरी 5.5 किलोमीटर की होगी, जिसमे बीच में दो पड़ाव आएंगे। एक आईएसबीटी और दूसरा त्रिवेणी घाट। घाट से सीधे नीलकंठ तक का सफर होगा। रोप-वे बनने से ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को मिनटों का समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here