ऋषिकेश- ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर स्थित सिंधी धर्मशाला के एक कमरे से सुबह एक युगल की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है। बुधवार दोपहर ऋषिकेश की इस धर्मशाला में पहुंचे युवक-युवती सामान्य प्रतीत हो रहे थे। सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो धर्मशाला के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक-युवती की लाश मिली। शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है और प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस जांच में जुटी है। त्रिवेणी घाट पर स्थित सिंधी धर्मशाला में युवती ने खुद को गुड़गांव निवासी सपना पंवार बताते हुए अपने नाम से कमरा बुक करवाया था। धर्मशाला के मैनेजर की जानकारी अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे युवती कमरे से बाहर भी आई थी और मुंह धोते समय वह रो रही थी। इसके बाद उसने कमरे में जाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया था। काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तब धर्मशाला के मैनेजर धर्मानंद डिमरी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। दोनों की शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टन के लिए भेजा जा रहा है।





