
अभी-अभी : ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर तीन धारा के निकट एक टाटा सुमो लगभग 150 मीटर खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि टाटा सूमो रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही थी। सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर ही 4 लोगो की मोके पर ही मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। घायलों को देवप्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
देवप्रयाग तीन धारा से 1 किलोमीटर आगे धोली धार ऋषिकेश रोड पर एक टाटा सुमो UK 07-TA 7206 गाड़ी जो कि रतूडा रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी, जो 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें अब तक पुलिस फोर्स व आपदा प्रबंधन टीम के द्वारा 8 घायलो को सीएससी देवप्रयाग उपचार हेतु भेजा गया है. जबकि टीम ने 4 शवो को भी बरामद किया है. हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नही चल पा रहा है.घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय बीजेपी विधायक विनोद कंडारी भी मोके पर पहुँच गए, उन्होंने बिना देरी किए हादसे में घायल लोगो को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया…..