देहरादून- ऊर्जा भवन के नये एमडी ऑफिस तैयार हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन भूत प्रेत की अफवाहों के चलते शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। दरअसल, आॅफिस को लेकर कर्मचारियों में डर का माहौल है। ऊर्जा भवन की मुख्य एमडी ऑफिस बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर नया ऑफिस तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस को तैयार किए जाने के समय से ही कुछ न कुछ अजीबो गरीब घटनाएं हो रही हैं। जो लोग काम कर रहे थे, वे चोटिल हुए। कुछ अभी तक बीमार हैं। इसके साथ ही कुछ और आसामान्य घटनाओं को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में अफवाहें उड़ती रही। इन घटनाओं, अफवाहों के बढ़ने पर यूपीसीएल प्रबंधन के भी कान खड़े हुए। पूजा पाठ किए जा रहे हैं। हर बार नये ऑफिस में पूजा कराते हुए कई किलो मिर्च जलाई जा चुकी हैं। मुख्यालय परिसर में नये मंदिर निर्माण का शिलान्यास भी करा दिया गया है। हालांकि इस मामले में अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। यूपीसीएल के एमडी बीसीके मिश्रा ने कहा, नया ऑफिस बनकर तैयार है। नवरात्र में शिफ्टिंग हो जाएगा। नए ऑफिस को लेकर बेवजह की कुछ अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कर्मचारियों की संतुष्टि व उनमें काम करने के दौरान किसी भी तरह का कोई भय न रहे, इसके लिए पहले पूजा पाठ कराया जा रहा है, जो किसी भी नए परिसर के शुभारंभ से पहले सामान्य तौर पर कराया जाता हैं।