ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी राज्य में हो रही अघोषित बिजली की कटौती: यशपाल आर्य

देहरादून – सदन शुरू होते ही विपक्ष ने पीठ से नियम 310 के तहत बिजली कटौती को लेकर चर्चा की मांग की है। वही पीठ ने भी नियम 58 के तहत विपक्ष की मांग को स्वीकार किया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी राज्य में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे आम जनता, किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले का जल्द से जल्द निराकरण करें। विपक्ष ने सरकार से यह भी पूछा कि कब तक राज्य की बिजली कटौती की समस्या का समाधान हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here