
रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर : ऊधमसिंहनगर में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस द्वारा दो बाइक चोरों को आधा दर्जन मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया है । एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि दो लोग रुद्रपुर में चुराई गई मोटरसाइकिलें लेकर आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने अटरिया पुल पर नाकेबंदी कर दी। बाइको के आने पर पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम धर्मेंद्र दूसरे ने अमित कुमार बताया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई। यह दोनों बाइकें रुद्रपुर व पंतनगर से चुराई गई थी। पूछताछ में पता चला कि इनका एक साथी सुभाष गंगवार फरार है। साथ ही बताया कि अमित मोटरसाइकिल खरीदता था। वह दोनों मोटरसाइकिलें काशीपुर पहुंचाने जा रहे थे। बताते चले कि गिरफ्तार सुभाष हाल ही में रुद्रपुर थाने के दस वाहन चोरी के मामले में जमानत पर छूट कर आया है।