उरी हमले में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम ….

0
852

uri-attack-soldier-raj-kishore-singh_650x400_71475211015

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में उरी के सेना मुख्यालय में 12 दिन पहले हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान ने आज दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई. रक्षा सूत्रों ने घायल जवान के निधन की जानकारी दी.

इंडो एशियन न्यूज के मुताबिक, हमले में घायल जवान नायक राजकिशोर सिंह का राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे.

उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी समूहों के सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here