नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ केंद्र की ‘निष्क्रियता’ की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए एक-एक करोड़ रुपए के मुआवजे की घोषणा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रह रहे सैनिकों के परिजनों के लिए मुआवजा नीति को केंद्र को भी अपनाना चाहिए और जम्मू कश्मीर के उरी में हालिया आतंकी हमले के पीड़ितों से इसकी शुरूआत कर समूचे देशभर में इसे लागू करना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘उरी हमले को लेकर समूचे देश में गुस्सा और निराशा है. हमारा शत्रु हम पर हमला करता है यह सब को पता है. लेकिन, क्या हम इतने कमजोर हैं कि ऐसे हर हमले के बाद हम चुप रहें?’’ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार के भगत सिंह की 110वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप नेता ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि युद्ध हो क्योंकि यह कोई समाधान नहीं है. उन्हें (पाकिस्तान को) मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऐसे 100 अन्य तरीके हैं. यह चुप्पी मुझे दर्द देती है और अगर हम कुछ नहीं करते हैं तो यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ धोखा होगा.’’