हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में उप जिलाधिकारी ने कई स्कूल के छात्र छात्राओं और विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली तिरंगा यात्रा तहसील मुख्यालय से शुरू होकर लक्सर शहर के कई क्षेत्रों से होते हुए लक्सर विकासखंड सभागार में पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान 4 स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में लक्सर के जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्रों को भी बुलाया गया था। लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते छात्र समय से नहीं पहुंचे और तिरंगा यात्रा समाप्त होने पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्र लक्सर विकास खंड सभागार में पहुंचे।
लक्सर उप जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मुहिम चलाई है। उसे सफल बनाना है हम सभी लोग इस मुहिम में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं।
उन्होंने कहा छात्र इसे सफल बनाने के अहम भूमिका निभा सकते हैं। छात्र छात्राएं प्रत्येक स्कूल में अलग-अलग गांव अलग-अलग परिवार अलग-अलग समुदाय से छात्र पढ़ने आते हैं। जो इस मुहिम को आगे बढ़ाने में बहु उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा हम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पार्षद का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की जो मुहिम चलाई है उसे हर हाल में सफल बनाना होगा।
आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा में किसान विद्यालय इंटर कॉलेज लक्सर के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने विशेष भूमिका निभाई इस तिरंगा यात्रा में एन एस एस एनसीसी स्काउट गार्ड्स ने हिस्सा लिया।