हरिद्वार/रुड़की – आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रुड़की में आज उप जिला अधिकारी अंशुल सिंह के द्वारा हर विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कांवड़ पटरी का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
जहां-जहां पर भी अनियमितताएं मिली उनको तुरंत दूर करने के आदेश निर्देश भी संबंधित विभाग व उनके अधिकारियों को दिए गए। वहीं विद्युत व्यवस्था को लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया और जहां पर भी अनियमितताएं हैं उनको तुरंत सही करने के आदेश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की के सीएमएस डॉ संजय कंसल भी वहां पर उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ पटरी पर हर 2 या तीन 3 किलोमीटर के दायरे में कैंप लगाकर हेल्थ चेक पोस्ट बनाई गई है। जहां पर हर प्रकार की बीमारी का निशुल्क उपचार किया जाएगा एवं निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था भी कराई गई है।
वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी डॉक्टर छुट्टी पर गए हुए थे सभी की छुट्टियों को निरस्त किया गया है और कावड़ यात्रा में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं और इमरजेंसी में भी 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। और हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति में हर चेक पोस्ट पर एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है।