दिल्ली के उपराज्यपाल पद से नज़ीब जंग का इस्तीफा सबके लिए चौकानें वाला था। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बात से हैरान है। खैर नज़ीब के मुताबिक वो निजी कारणों से पद से इस्तीफा देने की बात कह रहे है।
दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल और नज़ीब जंग का खट्टा मीठे रिश्ते के बारे में सबकों पता ही है। पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि एलजी का एकदम से इस्तीफा देने वाकई चौकाने वाला है। लेकिन इन सबमें एक नई बात ये है कि आज सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल को एलजी के घर के बार देखा गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि नज़ीब जंग से उनकी मुलाकात आधिकारिक नही थी। नजीब जंग जी ने मुझे नाश्ते पर बुलाया था ।
दिल्ली के अगले उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल का नाम चर्चा में है. 1969 बैच के आईएएस रहे बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं. इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है.