देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में हुई बंपर विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री को बधाई चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।