“उद्गम स्थल पर रौद्र रूप धारण कर चुकी है गंगा”

 बड़ी खबर :पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण गंगा अपने उद्गम स्थल पर ही विकराल रुप धारण कर चुकी है मायके में ही गंगा इतनी गुस्से में आ गई है कि वह अपने सामने आ रही है हर बाधा को तोड़कर उड़ा कर बहा ले जाने पर आमादा हो चली है . मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ जाएंगी
नदियों के उफान की पहली खबर गौमुख से आई है। जहां पर नदी ने ऐसा रूप धारण किया की कुटिया में तपस्या करें कर रहे संतों को भी अपना बनाया हुआ स्थान छोड़ना पड़ गया. उत्तरकाशी में गंगा इतनी विकराल रुप धारण कर चुकी है कि उसने दो अस्थाई पुलियों को भी तहस-नहस कर दिया है बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण गोमुख से जलस्तर अचानक बढ़ने लगा जिसके बाद कुटिया में रह रहे संतों को पहले तो इस बात का अंदेशा नहीं हुआ कि यह गंगा उनके ठिकाने तक पहुंच जाएगी लेकिन उसके बाद पानी गंगा में इतना तेज हो गया कि धीरे धीरे कर आश्रमों में वह दाखिल होने लगा । प्रशासन पल पल बढ़ रहे पानी पर लगातार नजर बनाए हुए था और जैसे ही पानी ने आश्रमओ को नुकसान पहुंचाना शुरू किया वैसे ही प्रशासन की टीमों ने साधु संतों को वहां से रेस्क्यू करना शुरु कर दिया । और चंद घंटों बाद जिस स्थान पर सालों से संतों का तप स्थल बना हुआ था वह कुछ ही समय में पानी के बहाव में बह गया फिलहाल साधु-संतों को प्रशासन की टीम ने दूसरे आश्रमों में ठहराया हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here