उत्तराखण्ड में आज कोविड संक्रमितों का आंकड़ा ढाई हज़ार के पार,जानें जिलेवार कितने लोग हुए संक्रमित

कोविड के खिलाफ जंग में शनिवार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दिन साबित हुआ। इस दौरान राज्य में 37 कोविड मरीजों की मौत हुई। जबकि संक्रमण के 2757 नए मामले सामने आए। देहरादून जिला कोविड संक्रमण के बेहद खतरनाक दौर में पहुंचता नजर आया। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में 2757 नए मामले आए, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को राज्य में कोविड संक्रमण के रिकॉर्ड 2402 नए मामले सामने आए थे। इस तरह पिछला रिकॉर्ड महज 24 घंटे ही ध्वस्त हो गया।

कोविड के जिलेवार हालात

नए मामले
अल्मोड़ा – 51
बागेश्वर – 15
चमोली – 28
चम्पावत – 44
देहरादून – 1179
हरिद्वार – 617
नैनीताल – 248
पौड़ी – 155
पिथौरागढ़ – 12
रुद्रप्रयाग – 79
टिहरी – 50
यूएसनगर – 265
उत्तरकाशी – 14
कुल – 2757

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here