शैली लाठे देहरादून- उत्तराखण्ड में यातायात नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं। सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। वाहनों में अधिक सवारी व माल ले जाने वाले वाहनों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड के निर्देशन में प्रदेश भर में 11 जुलाई से 25 जुलाई तक ओवरलोडिंग/ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें वाहन/वाहन चालकों के चालान, सीज एवं डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। अशोक कुमार का कहना है कि राज्य में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों में से एक कारण ओवरलोडिंग है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोडिंग/ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहनों के विरूद्ध कठोर इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही किया जाना बहुत जरूरी है।