उत्तराखंड़ में जल्द होने जा रही है 400 करोड़ वाली फिल्म की शूटिंग……

देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक एसएस राजमौली जल्द उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहेे है। उत्तराखंड में यह अब तक की सबसे बड़े बजट की शूटिंग होगी। यह उत्तराखंड के लिए बेहद खुशी की बात ही है कि तीन सौ से चार सौ करोड़ के बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है। निर्देशक राजमौली ने इस संबंध में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्रों में वह अपनी अगली तेलुगू फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं। यहां की प्रकृति और वातावरण के बारे में उन्होंने काफी सुना है। आपकों बता दें कि निर्देशक एसएस राजमौली अपने बेटे कार्तिक मौली और टीम के साथ दून पहुंचे थे। यहां उन्होंने शूटिंग के लिए लोकेशन देखी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव केके मदान से मुलाकात की। निर्देशक राजमौली ने जहां शूटिंग से संबधित चर्चा निजी सचिव के साथ की, वहीं निजी सचिव केके मदान ने राजमौली और टीम को शूटिंग में पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सीएम से भी मुलाकात के लिए निर्देशक राजमौली को न्योता दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here