देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। भूस्खलन से चारधाम यात्रा मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं, देहरादून में विकासनगर क्षेत्र के रसूलपुर गांव बारिश के दौरान नाले के पानी ने आफत मचाई हुई है, तो मसूरी में हो रही लगातार बारिश के चलते दुकानों में पानी भर रहा है। वहीं यमुनोत्री के खरसाली गांव में नाले के उफान पर आने से लोगों ने रात भर जागकर रात काट रहे है। उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में पूरी रात भर बारिश होती रही। देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के रसूलपुर गांव में नाला चैक होने से करीब एक दर्जन से अधिक घरों व दुकानों में पानी घुस गया। सुबह चार बजे की इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। कई घरों का सामान पानी में बह गया या फिर खराब हो गया।
वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, पीपलकोटी के पास अगथला, चटवापीपल में भूस्खलन से बंद हो गया। इसे बाद में खोल दिया गया।
रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की सूचना है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग मुनकटिया में मलवा और पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम अभी करवट बदलता रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दरम्यान राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।