देहरादून– उत्तराखंड़ भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति के साथ ही बूथ संपर्क अभियान की समीक्षा पर विचार- विमर्श किया जाएगा। प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ ही जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व सह प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों की इस बैठक में कई अहम मसलों पर भी चर्चा होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, महामंत्री संगठन संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि बैठक में बूथ स्तर पर किए गए कार्यों व संपर्क महाभियान के तहत हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के संबंध में भी विचार विमर्श किया जाएगा।





