देहरादून शैली श्रीवास्तव- देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी उत्तराखंड में हो सकती है। आकाश और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका की शादी तय हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल रुद्रप्रयाग जिले के त्रिजुगीनारायण मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हो सकता है। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व रिलाइंस कंपनी के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने त्रिजुगीनारायण पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। मान्यता है कि शिव और पार्वती का विवाह त्रिजुगीनारायण मंदिर में ही हुआ था। यहां विवाह करना बेहद पवित्र माना जाता है।
वहीं मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ के एस पंवार त्रिजुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। अगर आकाश और श्लोका की शादी यहां हुई तो इससे उत्तराखंड के इस वेडिंग डेस्टिनेशन को पूरी दुनिया मे नई पहचान भी मिलेगी।