उत्तराखंड सचिवालय में लागू होगा ड्रेस कोड ?

प्रधान मंत्री मोदी सोशल मीडिया के इस्तमाल पर जोर देते है और सोशल मीडिया को जनता की भलाई के लिए इस्तमाल करने की बात करते है लेकिन अब उत्तराखंड सचिवालय भवन में सोशल मीडिया से दूरी बने जा सकती है और इतना ही नहीं सचिवालय में जीन्स-टीशर्ट पहनने पर रोक लग सकती है।

Uttarakhand Secretariat building

कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए यह प्रस्ताव खुद राज्य सचिवालय कर्मचारी संघ ने शासन को भेजे हैं।,उत्तराखंड में कर्मचारी संघ का कहना हैं की कर्मचारियों द्वारा फेसबुक के इस्तमाल से सचिवालय की कार्य कुशलता प्रभावित हो रही है   इतना ही नहीं सघ ने जींस टी-शर्ट पर भी बैन का सुझाव दिया हैं ।

शुक्रवार को  सचिवालय में कार्य संस्कृति बेहतर बनाने के लिए सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव के साथ तीन घंटे तक बैठक चली। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ ने कार्य संस्कृति में सुधार के लिए अपनी तरफ से कई सुझाव दिए।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना हैं कि सुबह साढ़े नौ बजे से ही तमाम कर्मचारी फेसबुक में एक्टिव हो जाते हैं । इस स्थिति में एनआईसी और अन्य एजेंसियों से इसे बंद करने को कहा गया है। अगर ऐसा होता हैं तो सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारीयो की सोशल मीडिया से दूरी बनना तय है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here