उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल, दो दर्जन आईएएस, आईपीएस, पीसीएस अफसरों के पदभार बदले

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा दो दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस, पीसीएस अफसरों का स्थानान्तरण किया गया है। कई अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। यह फेरबदल दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के निलंबन के बाद आवश्यक हो गया था। अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह को अल्पसंख्यक कलयाण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ विकास निगम तथा अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को कौशल विकास और सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को अन्य विभागों के अलावा पंचायती राज और आयुक्त ग्राम्य विकास का भी जिम्मा सौंपा गया है। डॉ. भूपेंद्र कौर औलख को उनके विभागों के साथ-साथ भाषा, जनगणना, संस्कृत शिक्षा, सचिव हिन्दी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान बनाया गया है।
आरके सुधांशु को उनके विभागों के साथ-साथ सचिव प्रौद्योगिकी का जिम्मा दिया गया है। इसी प्रकार विजय कुमार ढौंडियाल से सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम तथा अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम का दायित्व लेकर उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन का प्रभार दिया गया है। डॉ. रणजीत कुमार सिन्हा को उनके विभागों के साथ-साथ बायो टेक्टनोलॉजी की भी जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. वी षणमुगम से समाज कल्याण और प्रबंध निदेशक बहुद्देशीय वित्त निगम से हटाकर उन्हें प्रोग्राम मैनेजर, पीआईयू, ब्रिज एवं स्लोप्स, यूडीआरपी एएफ का प्रभार दिया गया है। जुगल किशोर पंत को चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भूपाल सिंह मनराल को अन्य विभागों के साथ परियोजना निदेशक एडीबी बनाया गया है। राम बिलास यादव को अन्य विभागों के साथ प्रबंध निदेशक बहुद्देशीय वित्त विकास निगम बनाया गया है। इसी अशीष जोशी को अपर सचिव गृह का भी जिम्मा दिया गया है। डॉ. राघव लंगर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसआई का पद हटा दिया गया है। आईपीएस विम्मी सचदेव से निदेशक खेल तथा निदेशक युवा कल्याण का दायित्व हटा दिया गया है। अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत को अन्य विभागों के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसआई बनाया गया है।
इसी प्रकार धीरेंद्र सिंह दताल से अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा हटाकर पूर्व विभागों के साथ सहकारिता का दायित्व और दिया गया है। देवेंद्र पालीवाल को अपर सचिव उद्यान का भी प्रभार दिया गया है। जीबी ओली से अपर सचिव आयुष हटा दिया गया है। पीसीएस अफर रवनीत चीमा को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पीसीएस प्रताप सिंह शाह को अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर से हटाकर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया है। पीसीएस जय भारत सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उत्तम सिंह चौहान को अपने विभागों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऊधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीष कुमार सिंह एसडीएम हरिद्वार को उप मेला अधिकारी हरिद्वार का दायित्व दिया गया है। पीसीएस परितोष वर्मा को सिडकुल पंतनगर क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है। इसी प्रकार कौस्तुब मिश्रा को क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here