उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, कई आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर…..

0
743

देहरादून– उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल। बड़े स्तर पर हुआ आईएएस अफसरों का तबादला। शासन ने एक दर्जन आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। सचिवालय में भी कई अफसरों के दायित्व बदल दिए गए हैं।

रणवीर सिंह चौहान को डीएम चंपावत बनाया गया है। अब तक इस पद पर तैनात रहे एसएन पांडेय को राजस्व परिषद में आयुक्त और सचिव का दायित्व दिया गया है। ये दोनों पद अब तक बाल मयंक मिश्रा के पास थे। मिश्रा के पास शेष पदों का प्रभार यथावत रहेगा। डीएम देहरादून एस ए मुरुगेशन को मुख्य नगर अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम पिथौरागढ़ रविशंकर  को एमडी सिडकुल, अपर सचिव गृह, महिला एवं बाल विकास, संस्कृति धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं प्रमुख सचिव मनीषा पवार को डीजी एवं आयुक्त उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम पौड़ी सुशील कुमार को प्रभारी सचिव राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता एवं अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाया गया है।
धीरज सिंह गरब्याल को डीएम पौड़ी, प्रभारी सचिव सौजन्य को एमडी सिडकुल एवं आयुक्त उद्योग के पद से हटा दिया गया है। देहरादून के नगर आयुक्त विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है।  प्रभारी सचिव विनोद रतूड़ी को उच्च शिक्षा विभाग में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
शासन ने पीसीएस अधिकारी सुश्री रुचि मोहन रयाल से पंतनगर विवि के मुख्य कार्मिक अधिकारी का प्रभार वापस लेकर पंत विवि के निदेशक, प्रशासन और मानीटरिंग कर्मेंद सिंह को दिया है। सुश्री रयाल के पास किच्छा शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का प्रभार पूर्ववत ही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here