उत्तराखंड वासियों का सपना त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार ने किया साकार !

0
1117
आखिरकार उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच परिवहन करार हो गया है। अब उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रतिदिन दो लाख 40 हजार किलोमीटर चलेंगी। वहीं यूपी की बसें उत्तराखंड की सीमा पर प्रतिदिन एक लाख 12 हजार किलोमीटर चलेंगी। साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए यूपी-उत्तराखंड दोनों जगह दोनों राज्यों के बसों का टाइम टेबल उपलब्ध रहेगा।
बुधवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में प्रदेश के परिवहन मंत्रियों ने आपस में बस चलाने को लेकर ‘मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग’ (एमओयू) साइन किया। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी की ओर से परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह व जम्मू-कश्मीर के परिवहन मंत्री सुनील कुमार शर्मा और उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
करार के मुताबिक यूपी परिवहन निगम की बसों का उत्तराखंड के 216 मार्गों पर करीब 1.40 लाख किमी तक संचालन होगा जबकि उत्तराखंड की बसों का यूपी की 335 मार्गों पर करीब 2.5 लाख किमी तक संचालन होगा। निगम इन मार्गों पर साधारण बसों के अलावा नयी वातानुकूलित, वॉल्वो  व स्कैनिया बसें भी चलाएगा।
आज का दिन ऐतिहासिक दिन : त्रिवेन्द्र
इस मोके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एक लंबी प्रतीक्षा के बाद 17 वर्ष बीत गए लेकिन इन व्यवस्थाओं का आदान प्रदान हो जाना चाहिए था जो नही हुआ, इसलिए आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का वर्किंग करचर है कि हम विवादों को लटकाना नही चाहते हम विवादों को खत्म करना चाहते है, यह कार्यक्रम इसका उदाहरण है। लबे समय से चल रहे विवादों के सुलटने का समय आ गया है और अब हम परिवहन सेवाओ को तेज करने में मदद करेगा। सीएम त्रिवेन्द्र रावत के मुताबिक आज के समझौते से सभी तीर्थ यात्रियों के लिए सुगमता बढ़ेगी । उत्तर प्रदेश का ज्यादा प्यार है मुझे , मैंने पूरे उत्तर प्रदेश में काम किया है इसलिए उत्तर प्रदेश मुझे अपना ही लगता है।
17 सालों से लम्बित मामलें जल्द होंगे खत्म: योगी  
वंही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम त्रिवेन्द्र रावत को उनके जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि आज दो राज्यों के साथ परिवहन की सेवाओं पर यूपी सरकार के बीच करार हुआ है. समझौते से लोगों को सुविधायें मिलेंगे, उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पर्यटन विभाग अपना भवन बनाने जा रहा है ताकि यात्रि ठहर सकें ।
सीएम योगी ने कहा कि हम अमरनाथ से बाबा विशवनाथ, बद्रीनाथ से विश्वनाथ और मथुरा को जोडना चाहते है। उनके मुताबिक उत्तराखंड के साथ 17 सालों से लम्बित मामलें जल्द खत्म होंगे। परिवहन से सम्बन्धित विवाद आज सुलझा लिये गये है , हम विवादों के निरटारे के लिये किसी कोर्ट में नहीं जायेंगे, स्वयं बैठकर सुलझा लेंगे।
उत्तरखंड उत्तर प्रदेश का छोटा भाई : यशपाल आर्य
वंही परिवहन मंत्री उत्तराखंड यशपाल आर्य का कहना है कि निश्चित रूप से यह एक ऐतिहाशिक दिन है, राज्य अलग होने के बाद परिवहन का अनुबंध नही हो पाया , जिससे राजश्व और पर्यटन दोनों का नुकशान हुआ है, इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तरखंड उत्तर प्रदेश का छोटा भाई है, और हम रिश्तो को बल देगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here