देहरादून- उत्तराखंड में 24 जुलाई से मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। ज्यादातर क्षेत्रों में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सभी क्षेत्रों में बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज दून समेत आस-पास के इलाकों में बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। कई क्षेत्रों में चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं रविवार को राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में रविवार को दिनभर मौसम के कई रूप देखने को मिले। सुबह जहां ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई, वहीं दोपहर बाद तेज धूप खिली। शाम को फिर मौसम ने करवट बदली और बादल छा गए। शहर में इन दिनों मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। बादल, धूप, बारिश, हवाएं, नमी मौसम में इन दिनों सब कुछ है। रविवार को इसका एक नजारा देखने को मिला। सुबह से ज्यादातर इलाकों में बारिश होती रही। कुछ देर तेज बारिश के बाद करीब दो घंटे तक बूंदाबांदी होती रही। इसके बाद मौसम ने करवट बदली और अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप खिलने लगी। शाम तक तेज धूप खिली रहने से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। शाम होते ही एक बार फिर तेज हवाएं चलने और आसमान बादलों से घिरने लगा। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।