केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभारी) पीयूष गोयल ने आज कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने उत्तराखंड में एक आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसमें देश और विदेशों में आतिथ्य क्षेत्र में उत्तराखंड के लोगों के योगदान को ध्यान में रखा गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के साथ मुलाकात के तुरंत बाद आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा वहन किया जाएगा, जिसमें टिहरी हाइड्रो पावर डेवलपमेंट निगम (टीएचडीसी) शामिल हैं, शेष 25 प्रतिशत का राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कौशल विकास में उत्तराखंड के युवाओं को बहुत मदद करेगा। “उत्तराखंड के लोग पहले से ही सफल होटलकर्मी हैं और स्वभाव से सभ्य हैं। आतिथ्य विश्वविद्यालय उन्हें आतिथ्य क्षेत्र को बेहतर तरीके से तलाशने में काफी मदद करेगा।