उत्तराखंड राज्य के डिग्री कॉलेजों और अशासकीय विद्यालय में इन दिनों शिक्षक-कर्मचारी पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। देहरादून में ही तमाम कॉलेजों और ज़्यादातर अशासकीय विद्यालयों में पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला हैं।
डीबीएस पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सोनू द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया अशासकीय महाविद्यालय में समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। मार्च और अप्रैल की तनख्वाह भी जारी नहीं की गई।
डीबीएस के अलावा अन्य डिग्री कॉलेजों और अशासकीय स्कूलों में भी शिक्षको का यही हाल हैं । ज़्यादातर शिक्षक इस स्थिति में बहुत परेशान हैं मुख्यता वह जिन्होंने बैंक या अन्य माध्यम से ऋण लिया हुआ है।
अब ऐसी स्थिति में प्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा ?