24 जुलाई के बाद उत्तराखंड में भारी बारिश के संकेत मिल रहे है पिछले कई दिनों से मानसून का कहर झेल रहे उत्तराखंडवासियों के लिए मौसम के लिहाज से अगले 7 दिन राहत देने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह के लिए उत्तराखंड के मौसम को सामान्य और सुकून भरा बताया है।
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीच-बीच में रूक-रूककर हो रही बरसात से कई जगहों पर रास्ते बंद होने और भूस्खलन ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा के यात्रियों को भी बीच-बीच में यात्रा रोकनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए प्रदेश में कुछ स्थानों पर हलकी बारिश के संकेत दिए हैं और पूरे प्रदेश में मौसम को सुकून भरा बताया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के हर पुर्वानुमान पर प्रशासन की पूरी निगाहें रहती हैं और गंभीरता के साथ मौसम विभाग की हर चेतावनी को लिया जा रहा है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 20 और 21 जुलाई को मौमस में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। 22 और 23 जुलाई को फिर मौसम में सुधार होगा और 24 जुलाई के बाद प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।