उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी क‍िया यलो अलर्ट, तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना।

0
215

देहरादून – मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ के कुछ इलाकों व कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर में चटख धूप ने बेहाल किया। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। हालां‍क‍ि देहरादून में देर रात अंधड़ और गर्जना के साथ हुई तेज बारिश से गर्मी से कुछ राहत दी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 21 से 23 मई तक राज्य में मौसम बदला हुआ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं तेज रफ्तार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

वहीँ 23 व 24 को उत्तरकाशी, देहरादून व टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक के मुताबिक ओलावृष्टि, पौधरोपण, बागवानी, खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने, बिजली गिरने से जान माल के नुकसान की आशंका, भूस्खलन, चट्टान टूटने, तेज हवा, झक्कड़ की वजह से जिलों को सतर्क किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here