उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन का सपना जल्द होगा साकार, प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू !

बड़ी खबर : देहरादून-हरिद्वार और ऋषिकेश में मेट्रो ट्रेन का सपना जल्द साकार होता नज़र आ रहा है. मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो गयी है. देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच 25 हज़ार करोड़ की लागत में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरी तरह से धरातल पर उतरने में चार से पांच साल का वक्त लगेगा.  उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कह रहा है 2022 तक देहरादून में मेट्रो दौड़ने लगेगी और उसके बाद हरिद्वार और ऋषिकेश का नंबर है.

प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू
उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक देहरादून-ऋषिकेश और हरिद्वार को जोड़ने के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि पहले फेज में दून के 24 किलोमीटर पर काम होगा. इसमें दो कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे. पहला कॉरिडोर, एफआरआई से और दूसरा आईएसबीटी से शुरू होगा.अगर दून सहित ऋषिकेश और हरिद्वार को भी इसमें शामिल कर दें, तो पूरा प्रोजेक्ट 100 किलोमीटर लंबा होगा.

अनुमान है कि 2022 तक देहरादून का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद ऋषिकेश और हरिद्वार में काम शुरू होगा. उत्तराखंड मेट्रो कॉर्पोरेशन को फिलहाल इन शहरों की ट्रैफिक समस्या के संबंध में एक प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को देना है. उसके अनुसार मेट्रो का प्लान बनेगा. मेट्रो ट्रेन के अनुरूप ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बदलना होगा ताकि मेट्रो के सामानान्तर पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना हो और ज़्यादा से ज़्यादा लोग मेट्रो तक पहुंच सकें.

मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चलता रहा तो आप बहुत जल्द देहरादून से हरिद्वार की दूरी कुछ ही घंटों में तय कर लेंगे। जी हां, दुसरे चरण में इन  दोनों  शहरों के बीच हाईस्पीड मेट्रो चलाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें देहरादून आईएसबीटी से नेपाली फार्म तक मेट्रो 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here