उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से कई जगह हाईवे हुआ बंद…..

देहरादून- प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह देहरादून में कुछ हिस्सों में बारिश हुई। ऋषिकेश, विकासनगर में भी हल्की बारिश हुई। रुद्रप्रयाग समेत जनपद के अन्य हिस्सों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। केदारनाथ धाम में भी सुबह हल्की बारिश हुई। यहां चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है। गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। वहीं कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कें बंद होने और खोलने का सिलसिला जारी है। पिथौरागढ़ जिले में घाट पर हाईवे में मलबा आने से वाहन फंसे हुए हैं। चंपावत में धौन और स्वाला में हाईवे में भूस्खलन में रास्ता बंद हो गया है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारु हैं। केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा के पास मंगलवार से बंद है। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला गलाती और नारायण आश्रम वाली सड़क समेत 16 सड़कें बंद हैं। जबकि बागेश्वर जिले में 18 सड़कें मलबे से बंद हैं चंपावत जिले में चार और अल्मोड़ा जिले में एक सड़क बंद है जबकि दो सड़कों को खोल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here